https://youtu.be/ggKs-fdFvsMसवेरे का सूरज तुम्हारे लिए है..you tube link
बहरहाल यह विदाई का गीत मुझे अक्सर विदाई की घड़ी में याद आता है, नए साल पर भी..(वैसे नए साल में ये ग़ज़ल की "इक बिरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है.." भी बहुत याद आता है..) वैसे तो जमाने में नए का बहुत swag होता है, और पुराने की बुराई!.. , its not right but its ok.. ये उचित तो नहीं है पर दुनिया, जमाना और रवायत ऐसा ही है..
वैसे इस गाने की lyrics बहुत ही ख़ूबसूरत है, धुन औऱ गायकी भी इसे बहुत अच्छा compliment करती है जाने के भावों को व्यक्त करती है, किंतु इसे किसी भी chartbuster पे नहीं पाया , न तो किशोर कुमार के top 50 गाने में इसे कहीं शामिल पाया , न कहीं इसका जिक्र पाया , शायद उनके गानों की लिस्ट बहुत बड़ी है जिसमें ये मोती गुम हो गया..
आप इस ब्लॉग तक पहुंचे हैं तो आशा है कि आप शब्दों को गौर से पढते हैं, अतः अगर ऐसा है तो पूरी आशा है की ये गीत आपको जरूर पसंद आएगा सुनियेगा, सुनाइयेगा ..
ये रही links सुनने Spotify link देखने सवेरे का सूरज youtube के लिए..आपका और सभी का ये साल तथा हर आने वाला साल अच्छा गुज़रे यही शुभकामनाएँ..Take Care!