Wednesday, August 17, 2022

आम आदमी का प्यार प्रेम Love इश्क़ मोहब्बत और फिल्में (50 First dates) :

क्या होगा अगर आप एक ऐसे युवती/युवक से प्रेम करने लगें जो अगले दिन आपको याद ही न रख पाए?

Hollywood Movie 50 First Dates (50 फर्स्ट डेट्स ) इसी विषयवस्तु की कहानी कहती है। हॉलीवुड को आम तौर पर बेहतरीन एक्शन , ग्राफ़िक्स , sets , फंतासी,  बेहतरीन कैमरा वर्क आदि तकनीकी पक्ष की उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। और हम भारतीय दर्शक हॉलीवुड की ऐसी ही फिल्में ज्यादातर देखते हैं। किन्तु ये फ़िल्म नायक नायिका के प्रेम जैसे घिसे पिटे विषय को नयी कहानी एवं बेहतरीन कलापक्ष तथा मानवीय मनोविज्ञान  के साथ प्रस्तुत करने वाली फिल्म है।
Brief Story : 
फ़िल्म की कहानी कुछ यूँ है कि नायक
हेनरी(एडम सैंडलर) जो कि एक पशु चिकित्सक है वो खूबसूरत नायिका लुसी (ड्रियू बेरीमूर) के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन नायिका एक अल्पकालिक स्मृति हानि की बीमारी से पीड़ित है।  लुसी जब रात को सोती है तो अगली सुबह सब कुछ भूल जाती है। अब नायक हेनरी को अगर नायिका लूसी का प्यार एवं साथ पाना है , उसके साथ जीवन बिताना है तो उसे हर दिन नए सिरे से नायिका को रिझाना होगा, और प्रार्थना करनी होगी कि नायिका उससे रीझ जाए एवं उससे प्यार करे। और वो अपने प्रेम को पाने के लिए ये सब करता है। इस तरह नायक रोज नया व्यक्ति बनकर नायिका से मिलता है और उसे पटाता है, कभी इस मिशन में सफल होता है और कभी नहीं होता है यहां तक कि एक दिन नायिका उससे परेशान होकर पोलिस से पकड़वा भी देती है।  
यह रोमांटिक कहानी बहुत ही मज़ेदार भी है साथ ही प्रेरणादायी भी है. 
यदि आप प्रेम का सही अर्थ समझने में रुचि रखते हैं तो सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म आपको प्रेम के बारे में सब कुछ तो नहीं बतायेगी किन्तु कम से कम एक छोटा सा अनदेखा अनजाना दृष्टिकोण देने में ज़रूर सफल होगी. 

Plot: In the movie , After falling for an art teacher with short-term memory loss, a veterinarian finds he must win her over again every single day.

50 First Dates (2004 , IMDb rating: 6.8/10)

(50 First Dates is a real-life love story of a veterinarian (Sandler) who falls for a Art Teacher with daily memory loss (Drew Barrymore). The film is based on the true story of Michelle Philpots, who suffered two head injuries, in 1985 and 1990.)

यह हॉलीवुड की उन भावुक चुनिंदा फ़िल्मों में से एक है जो हर इंसान को एक बार अवश्य ही देखनी चाहिए क्योंकि यह स्त्री पुरूष के प्रेम जैसे  आम मानवीय भावनाओं से जुड़ी हुई ऐसी असाधारण फ़िल्म है, जो शायद हर किसी के जीवन से जुड़ी हुई है।
 शायद आपको लगता हो कि प्रेम को जितना जानना समझना है उतना आपने जान समझ लिया है, किंतु ये फ़िल्म देखकर आप ज़रूर सोंचेंगे कि प्रेम के एक नए पक्ष एवं दृष्टिकोण से इस फ़िल्म ने आपका परिचय कराया है।