एक ये गीत भी है। -
दुनिया का नारा- जमे रहो!
मंजिल का इशारा- जमे रहो!
दुनिया का नारा - जमे रहो!
मंजिल का इशारा- जमे रहो!
इस गीत के पहले भाग में एक आदर्श एवं अनुशासित जीवन की झलक दिखाई गई है तो वहीं गीत के दूसरे भाग में एक खिलंदड़ जिज्ञासु और एक विपरीत अनादर्श जीवन की झलक दिखलायी गयी है। दोनो ही एक दूसरे के पूरक एवं विरोधाभाषी है। a big contradiction!!!
गीत के बोल हैं-
कस के जूता, कस के बेल्ट,
खोंस के अन्दर अपनी शर्ट,
मंजिल को चली सवारी,
कंधो पे ज़िम्मेदारी..
हाथ में फाइल मन में दम
मीलों मील चलेंगे हम
हर मुश्किल से टकरायेंगे
टस से मस ना होंगे हम!
दुनिया का नारा- जमे रहो!
मंजिल का इशारा- जमे रहो!
दुनिया का नारा - जमे रहो!
मंजिल का इशारा- जमे रहो!
ये सोते भी हैं Attention
आगे रहने की है Tension
मेहनत इनको प्यारी है
एकदम आज्ञाकारी हैं (आज्ञाकारी हैं)
ये ऑमलेट पर ही जीते हैं,
ये टोनिक सारे पीते हैं,
वक़्त पे सोते, वक़्त पे खाते,
तान के सीना बढ़ते जाते..
दुनिया का नारा- जमे रहो!
मंजिल का इशारा- जमे रहो!
दुनिया का नारा- जमे रहो,
मंजिल का इशारा-जमे रहो!
-----
यहाँ अलग अंदाज़ है,
जैसे छिड़ता कोई साज़ है,
हर काम को टाला करते हैं,
ये सपने पाला करते हैं!
ये हरदम सोचा करते हैं,
ये खुद से पुछा करते हैं-
क्यूँ दुनिया का नारा - जमे रहो?
क्यूँ मंजिल का इशारा - जमे रहो?
क्यूँ दुनिया का नारा जमे रहो?
क्यूँ मंजिल का इशारा जमे रहो?
ये वक़्त के कभी गुलाम नहीं,
इन्हें किसी बात का ध्यान नहीं,
तितली से मिलने जाते हैं,
ये पेड़ों से बतियाते हैं!
ये हवा बटोरा करते हैं,
बारिश की बूँदें पढ़ते हैं,
और आसमान के कैनवास पे,
ये कलाकारियाँ करते हैं..
क्यूँ दुनिया का नारा- जमे रहो?
क्यूँ मंजिल का इशारा जमे रहो?
क्यूँ दुनिया का नारा जमे रहो?
क्यूँ मंजिल का इशारा जमे रहो..
ध्यान दीजियेगा की आदर्श अनुशासित वाला पार्ट तेज गति और शोर से भरा हुआ है किंतु रचनात्मक और अनादर्श को दिखाने वाला भाग एकदम से स्लो टेम्पो के साथ शान्ति ले आता है और फिर वापस शोर की तरफ जाता है। गीत में कवि कहीं भी जजमेंटल नहीं हुआ है कि- ये अच्छा है और ये बुरा! पर क्या समाज में हम व्यवहारिक रूप से ऐसे हैं? सोंचने वाली बात है न???
अच्छे सवाल , अच्छे जवाब तक पहुंचाते हैं और एक बेहतर दुनिया बनाते हैं...और यह भी याद रखें कि- हर बच्चा खास है!
गाने के लिंक्स और डिटेल्स नीचे हैं, सुनियेगा..
Song Name: Jame Raho
Album: Taare Zameen Par,
Year: 2007
Singer(s): Vishal Dadlani, shankar mahadevan
Starcast: Aamir Khan, Tanay Chheda, Darsheel Safary, Tisca Chopra
Composer: Shankar-Ehsaan-Loy, Lyrics: Prasoon Joshi
YouTube Link: https://youtu.be/VofN1x93TG0