Thursday, May 21, 2020

music timless love song Sathiya tuney kya kiya

हिंदी के कुछ गाने timless love songs हैं। जैसे कि ये ..1991 का गाना है पर आज भी उतना ही कर्णप्रिय (melodious) और खूबसूरत लगता है, बार बार सुनने का मन करता है। SP balasubraminam और चितत्रा की आवाज और आनंद मिलिंद की धुन बेहद खोइबसूरत है , सुनिएगा एक बार, ज़रूर , humble request है..plz..
Duration : 5:12 
Size : 6.6MB , 
Sathiya Tune Kya kiya | साथिया तूने क्या किया – Chitra – Balasubrahmanyam

Gaana.com link : 
https://gaana.com/song/saathiya-tune-kya-kiya-1 

साथिया तूने क्या किया?
बेलिया ये तूने क्या किया?
मैने किया तेरा इंतेज़ार,
इतना करो ना मुझे प्यार!

साथिया तूने क्या कहा?
बेलिया ये तूने क्या कहा?
यूँ ना कभी करना इंतज़ार,
मैने किया है तुमसे प्यार!
मैने किया है तुमसे प्यार।

साथिया तूने क्या किया?
बेलिया ये तूने क्या किया?

इतनी मोहब्बत सह ना सकूँगा,
सच मानो ज़िंदा रह ना सकूँगा.
तुझको सम्हालूं ये मेरा ज़िम्मा,
मैं हू तो क्या ग़म जाने तमन्ना!
अब जीना मरना मेरा जानम तेरे हाथ है,
मैने कहा ना सनम अब तू मेरे साथ है!
तो फिर सम्हाल…ये मैं चला, 
जाना कहाँ…आ दिल मे आ,
ला ला ला …

साथिया तूने क्या किया? 
बेलिया ये तूने क्या किया?

दिल के चमन का हंसना तो देखो,
जागी नज़र का सपना तो देखो!
ऐसे हुए हम , इक जान एक दिल,
तू है के मैं हूँ ,  कहना है मुश्किल,
झोंका बसंती है तू,  तन है गुलाबी मेरा!
दो रंग मिलने के बाद, 
होते नही है जुदा.
तो फिर संभाल…दिल ये चला,
जाना कहां…आ दिल मे आ.

साथिया तूने क्या कहा,
बेलिया ये तूने क्या कहा?
यूँ ना कभी करना इंतज़ार
मैने किया है तुमसे प्यार.
मैंने किया है तुमसे प्यार!
इतना करो ना मुझे प्यार..
इतना करो न,  मुझे प्यार!

Movie: Love (1991)
Singers: Krishnan Nair Shantakumari Chitra (K.S. Chitra), S. P. Balasubrahmanyam
Song Lyricists: Majrooh Sultanpuri
Music: Anand Milind
Music Label: Venus Records
Starring: Salman Khan, Revthi, Shafi Inamdaar, Amjad Khan
Released on: 30th August, 1991
Music Genre: hindi duet soft love song,  90s magic, slow melody, timless love song

No comments:

Post a Comment