Ted Turner: टेड टर्नर सीएनएन न्यूज़ अमेरिका के मालिक हैं, CNN अमरीका का एक बड़ा न्यूज़ मीडिया समूह है, इसी ने 24 घण्टे न्यूज दिखाने वाले चैनल (Cable News Network)की शुरआत की थी।
किसान आंदोलन पर सीएनएन ने जो न्यूज़ आर्टिकल लिखा है उसे रिहाना जैसे कई सेलेब्रिटीज ने ट्वीट कर react किया है जो पूरे वर्ल्ड में भयंकर वायरल हुआ है।
(टेड टर्नर ने 2016 में हिलेरी क्लिंटन को सपोर्ट किया था और 2020 में जॉय बिडेन को सहयोग दिया है.)
रिहाना समेत कई बड़े महत्वपूर्ण अमरीकन VIP CELEBRITIES लोगों ने किसान आंदोलन वाली इस खबर को ट्वीट कर react किया है।
अब इस भगदड़ के राजनीतिक मायने यह हैं कि प्रेजिडेंट बिडेन ने न तो भारतीय को अपने शपथ ग्रहण में बुलाया और न अब तक कोई औपचारिक बात की है, लेकिन बिडेन के समर्थक लगातार अमरीका में डंका बजा रहे हैं, जिन खबरों पर गोदी मीडिया चुप है चर्चा नही कर रही है उन विषयों पर बिडेन समर्थित मीडिया चर्चा शुरू कर चुकी है।
यहां के सोशल मीडिया क्रांतिकारी, कंगना रनौत और अन्य सोशल मीडिया आईटीसेल अपनी समझ से रिहाना, ग्रेटा, मिया को ट्रोल कर रहे हैँ लेकिन यह भूल जाते है कि ये अपने कर्मों से कहां कीलें गाड़ रहे है?
टेड टर्नर का इतिहास देखेंगे तो ये ईरान का भी समर्थन करते हुए मिलेंगे तो उधर इजराइल का विरोध करते है।
अभी Joseph Robinette Biden को कुर्सी पर बैठे सिर्फ 15 दिन हुए हैं और असर दिखने लगा है। बिडेन न अभी तो CNN के हाथों खाली एक पत्थर सरकाया है, एक राजनीतिक समझ के अनुसार जल्द ही Brand मोदी घुटने टेकने पर मजबूर हो सकते हैं और किसान आंदोलन पर इन्हें U-Turn लेना पड़ सकता है।
इब्तदा-ऐ इश्क़ है, रोता है क्या?
आगे आगे देखिए होता है क्या....?
Note:-- टेड टर्नर ने एक बार बताया था कि वो स्वयं राष्ट्रपति बनना चाहते थे लेकिन उनकी बीवी ने कहा कि यदि उन्होंने इस टाइप का सोचा भी तो वो छोड़ कर चली जाएंगी। अर्थात ये जोरू के गुलाम निकले यदि असल देशभक्त होते तो बीबी को छोड़ कर भाग सकते थे और राष्ट्रपति बन सकते थे।😜
😆😆😆😆😆😆😆😆
No comments:
Post a Comment