Saathiya Tune kya Kiya....
साथिया तूने क्या किया ..ये एक बेहद ही मशहूर हिंदी रूमानी फिल्म गीत है, शायद आपने सुना ही होगा। अगर अब तक नहीं सुना है तो आज ही सुनिए, क्योंकि ये बेहद ही खूबसूरत कर्णप्रिय गीत है, शायद आपके फेवरेट गीतों की लिस्ट में पहले से ही शामिल हो या जल्द ही हो जाए।
इसी धुन पर एक और दक्षिण भारतीय भाषा का गीत है "ई नादे येदो अय्यिंडी" - प्रेमा (तेलुगु)। शायद आपने ये नहीं सुना होगा। अगर सचमुच ऐसा है तो फिरआज ही सुनिए, संगीत को महसूस करिए, एवं जानिए की language is not a barrier , यानि कि संगीत भाषाओं की सीमा से परे भी बहुत फैला हुआ, बहुआयामी एवं विस्तृत है।
दरअसल इस मूल धुन की रचना एक तेलुगु फिल्म - प्रेमा (1989) के लिए मशहूर संगीतकार इलैयाराजा ने की थी, उसी धुन को बाद में आनंद-मिलिंद द्वारा हिंदी फिल्म लव (1991) के लिए कॉपी किया गया था, जिसे की सबसे हिट और मशहूर हिंदी प्रेमगीतों में रखा जाता है।
साल 1989 में राजश्री बैनर की आयी फ़िल्म 'मैने प्यार किया' सुपर डुपर हिट और एक कल्ट फ़िल्म थी। इस फ़िल्म से सलमान और भाग्यश्री सबसे बड़े सितारे हो गए थे। सलमान और भाग्यश्री की फ़िल्म में लेने की होड़ लगी हुई थी, किंतु भाग्यश्री ने इस फ़िल्म के बाद ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह कर फ़िल्म प्रेमियों का दिल तोड़ दिया था। उस एक अभिनेत्री के गैप को भरने के लिए सलमान के साथ बहुत सी नई अभिनेत्रियों को फ़िल्म में लांच किया गया।
ऐसा ही 1973 की हिट फिल्म बॉबी के हीरो ऋषि कपूर के साथ भी हुआ। जब डिम्पल ने अपनी पहली सुपर डुपर हिट फिल्म के बाद फिल्में छोड़ दी तो ऋषि के साथ कई नयी अभिनेत्रियों को मौका दिया गया। जहां तक ऋषि कपूर ने सबसे अधिक संख्या में नयी अभिनेत्रियों को introduce कराया।
1991 की फिल्म "लव" में उस समय के युवा दिलों के धड़कन सलमान खान और रेवती ने अभिनय किया था। वैसे रेवती का असली नाम Asha Kelluni है, किंतु उन्हें उनके फिल्मी नाम Revathi से अधिक पहचाना जाता है, ये उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन SPB और चित्रा द्वारा गाया गया ये गाना बड़ा हिट था। ये गाना आगे चलकर वर्षों बाद आज भी पसंद किया जाता है और यादगार है। रेवती भी जाना पहचाना नाम हैं और उन्हें आजकल चरित्र भूमिकाओं में भी देखा जा सकता है। अभी अभी जून 2022 में आयी एक बहुभाषी अच्छी एवं हिट फिल्म ' मेजर' में उन्हें अभिनेता adivi sesh की मां की भूमिका में देखा जा सकता है । फ़िल्म मेजर मुम्बई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है।
इस गाने और इसकी धुन को बालाजी टेलीफिल्म्स के हिट TV serials 'पवित्र रिश्ता' में भी अच्छा प्रयोग किया गया था। सीरियल मरहूम सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे के रिश्तों की वजह से भी चर्चित रहा। थोड़ा बहुत इस वजह से भी ये गीत वर्षों बाद आज भी युवा है, प्रासंगिक है और लोकप्रिय है।
वैसे "साथिया तूने क्या किया" हिंदी में एसपीबी की सबसे हिट गीतों में शामिल है। और तेलुगु वर्शन भी इन्ही दो गायकों ने ही गाया है।
साथिया तूने क्या किया (Prema 1989) "Ee Naade Yedo Ayyindi" - Prema (Telugu) on screen : Vyanktesh & Revathi Menon
तेलुगु में साथिया तूने क्या किया हिंदी मूवी: लव (1991)
कलाकारः सलमान खान, रेवती
गीत: मजरूह सुल्तानपुरी
संगीत: आनंद-मिलिंद
गायक: एस.पी.बालासुब्रमण्यम और के.एस.चित्रा
Movie: Love (1991)
Cast: Salman Khan, Revathi
Lyrics: Majrooh
Music: Anand Milind
Singers: S.P.Balasubrahmaniyam & K.S.Chitra
YouTube link: https://youtu.be/MZKZsYk2jJg
दोनो भाषाओ के गीत के वीडियो को देखकर आप महसूस करेंगे कि स्क्रीन पर दो प्रेमियों के प्यार और शरारत को खूबसूरती से दिखाया गया है। हिंदी गीत में तो कुछ कुछ तेलुगु के सीन्स एवं सिचुएशन को भी कॉपी किया गया है। कई बार छोटे छोटे क्षण और घटनाएं बेहद बड़ी यादें बन जाती हैं ऐसे क्षण आपको गीत में देखने को मिलेंगे जो आपके मन को हर्षित करेंगे। अपने जीवन मे ऐसे क्षणों को सहेजना चाहिए एवं दूसरों के जीवन में भी ऐसे प्रेम भरे क्षण और यादें रहें ऐसी कोशिश करनी चाहिए... प्यार बांटिए।
ऐसे ही बहुत से गीत हैं जो एक ही धुन में तो हैं किंतु अलग अलग भाषाओं में हैं। और इनका हिट होना ये बताता है कि संगीत शब्दों से भी बहुत आगे बेहद विस्तृत है। So enjoy these 2 songs with same tune but with different languages.
कहते हैं कि संगीत और प्यार की कोई भाषा नहीं होती, प्यार एवं संगीत स्वयमेव ही एक भाषा है.. So
💓Love Life, Love Music..spread Happiness🌈
No comments:
Post a Comment