Tuesday, March 2, 2021

Dil diya gallan ...दिल की बातें..

दिल दी यां गल्लां....एक पंजाबी प्रेमगीत जो कि एक टिपिकल व्यावसायिक हिंदी फिल्म में आया और सुपरहिट रहा। सुपरस्टार सलमान और खूबसूरत कटरीना कैफ़ की फिल्म होने के कारण फ़िल्म और गानों ने करोड़ों का ध्यान खींच पाया ...
और शायद ऐसा प्लेटफार्म मिलने की वजह से बहुत लोकप्रियता हासिल हुई और गाना सुपरहिट रहा। । वरना कहीं और किसी दूसरे पलटफॉर्म में आया  होता तो ऐसा अटेंशन नहीं मिल पाता। 
खैर जो भी हो गाना बहुत ही खूबसूरत है। इसकी लिरिक्स पंजाबी में है और इसका अर्थ बहुत ही अच्छा , सरल और खूबसूरत है, पता नहीं कैसे लिख इरशाद कामिल ने, म्यूजिक और धुन ने इसे और भी खूबसूरत बनाया है। शोर से भरे DJ songs के दौर में ये गाना एक contrast है। गाने का चित्रांकन भी ठीक ठाक है और गाने का मूल रस लेने में distract नहीं करता । धुन संगीत शब्दद गायकी और म्यूजिक अरेंजमेंट काफी अच्छे है। व्यक्तिगत तौर पे मुझे बहुत पसंद है और आशा है आपको भी पसंद आएगा। 
ये एक छोटा सा बैकग्राउंड है 3 मिनट का जो गाने किंख़ूबसुर्ती बयान करता है 

पूरा गाना इस gaana.com की लिंक से फ्री में भी online  सुना जा सकता है। https://gaana.com/song/dil-diyan-gallan-8

कच्ची डोरियों, डोरियों, डोरियों से ही, 
मैनु तू बांध ले,
पक्की यारीयों, यारीयों, यारीयों में,
होंदे ना फासले..
( Meaning: tie me with weak threads,
there are no distances in true love.)

ये नाराज़गी कागज़ी सारी तेरी,
मेरे सोह्णेया सुन ले मेरी,
दिल दियां गल्लां,
करांगे नाल नाल बह के
आँख नाले आँख नू मिला के...
( all this anger of yours is just for show,
O my beloved, listen to me,
we'd sit together,
look into each other's eyes,
and talk the talk of our hearts.)

दिल दियां गल्लां हाय
करांगे रोज़ रोज़ बह के
सच्चियाँ मोहब्बतां निभा के..
(talks of our hearts,
we'd have everyday,
living in true love.)

सताये मैनु क्यों
दिखाए मैनु क्यों
ऐवें झूठी मुट्ठी रूस के रूसा के..
(why do you torment me,
why do you fake all this anger.)

दिल दियां गल्लां हाय
करांगे नाल नाल बह के
आँख नाले आँख नू मिला के..

तेनु लाखां तों छुपा के रखां,
अक्खां ते सजा के तू ऐ मेरी वफ़ा,
रख अपना बना के
मैं तेरे लइयां 
तेरे लइयां यारा
ना पाविं कदे दूरियां..
(I'd keep you hidden from millions,
keep you adorned in my eyes,
you are my love,
keep me as your own.
I'm for you, for you, O beloved.
Let's never be far away.)

तेनु लाखां तों छुपा के रखां
अक्खां ते सजा के तू ऐ मेरी वफ़ा
रख अपना बना के
मैं तेरे लइयां 
तेरे लइयां यारा
ना पाविं कदे दूरियां ..

मैं जीना हाँ तेरा
मैं जीना हाँ तेरा
तू जीना है मेरा
दस लेना की नखरा दिखा के..
(I'm your life,
and you're my life.
what'd we get by throwing tantrums for each other.)

दिल दियां गल्लां
करांगे नाल नाल बह के
आँख नाले आँख नू मिला के

दिल दियां गल्लां..

रातां कालियाँ, कालियाँ, कालियाँ ने,
मेरे दिल सांवले,
मेरे हानियां, हानियां, हानियां जे
लग्गे तू ना गले..
(the nights are dark and my heart goes dark too,
if, my beloved, you don't embrace me.)

मेरा आसमा मौसमां दी ना सुने,
कोई ख़्वाब ना पूरा बने,
(my skies don't listen to the weathers,
and no dream gets weaved completely.)

दिल दियां गल्लां
करांगे नाल नाल बह के
आँख नाले आँख नू मिला के..

पता है मैनु क्यों,  छुपा के देखे तू,
मेरे नाम से नाम मिला के,
(I know why, in hiding,
you write our names and look at them together)

दिल दियां गल्लां
करांगे नाल नाल बह के
आँख नाले आँख नू मिला के..
दिल दियां गल्लां...

Song Title - Dil Diyan Gallan
Movie - Tiger Zinda Hai
Director - Ali Abbas Zafar
Starring - Salman Khan, Katrina Kaif
Composer - Vishal-Shekhar
Singer - Atif Aslam
Lyricist - Irshad Kamil
Music Label - YFR Music

आशा है गीत बेहतर समझ आया होगा , सुनकर अच्छा लगा होगा। अपना कीमती फीडबैक ज़रूर दें। 

खैरियत पूछो...छिछोरे.. फ़िल्म का गीत भी सुनियेगा , वो भी एक बेहतरीन गाना है...ये रही लिंक https://gaana.com/song/khairiyat-happy

पढ़ने के लिए और अच्छा टेस्ट रखने के लिए धन्यवाद, शुक्रिया , Thank You!


No comments:

Post a Comment