हैंड सेनेटाइजर घर मे बनाएं make a good Hand Sanitizer at your home
============
Hand sanitizer से कोरोना का वायरस मरता भी है या नहीं पता नहीं, लेकिन इसकी बिक्री बेहद बढ़ चुकी है market यानी बाजार में इसकी कमी है और है भी तो बहुत महंगे में बिक रहा है । टीवी पर आने वाले डॉक्टर गर्म पानी या नींबू के रस से हाथ धोना भी बता सकते थे हम ग़रीब देश के वासियों को लेकिन कोई बताएगा नहीं, क्योंकि यहाँ भी लोगों को प्रोडक्ट बिक्री करनी है।
दो रुपये का नींबू साथ रखिये, उसे थोड़ा सा ऊपर से काट लें। अब जब भी ज़रूरत हो उसकी कुछ बूंदें हाथ पर टपकाएं और उससे हाथ साफ करलें...
यक़ीन कीजिए यह उतना ही असरदार है जितना कि 600 रुपये लीटर के टीवी स्क्रीन पर 99% जर्म्स मारने वाले ब्रांडेड हैंड सेनेटाइजर...
यकीन कीजिए ये बहुत असरदार होता है..
🙏🙏
No comments:
Post a Comment