Thursday, March 12, 2020

salute to Healthcare community

स्कूल बंद हो गए,
ऑफिस बंद हो गए,
मॉल खाली हैं,
समारोह तक रदद्,
उड़ानें थम गई,
अर्थव्यवस्था नीचे की ओर,
यहां तक ​​कि अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी बंद हो गईं ।
🤔🤔🤔
लोग एक-दूसरे को देखकर 
सहम जाते हैं, 
छूना भूल जाते हैं ।।
😰😰😰 ऐसा है कोरोना का डर...

लेकिन, 
अस्पताल अभी भी खुले हैं, ambulances चल रही हैं ,  वे  अभी भी रोगियों की जांच करने के लिए उन्हें छूते हैं, इलाज और रोकथाम में लगे हैं... ।
अगर आपको सर्दी, खांसी और बुखार है तो भी ये संकोच नहीं करते,
और न ही 3 मीटर दूर हट जाते हैं ...

एकमात्र समुदाय जो सबसे अधिक जोखिम में है, 
फिर भी अपने mission से पीछे नहीं हट रहा है....,

एक सलाम तो बनता है  स्वास्थ्यसेवा से जुड़े कर्मचारियों के नाम !
👍👍👍👍👍👍👍

No comments:

Post a Comment