Monday, February 10, 2020

प्यादा एक आम आदमी सियासत और शतरंज


मेरे मुखालिफ़ ने चाल चल दी है
और अब मेरी चाल के इंतेज़ार में है
मगर मैं कब से
सफेद खानो, सियाह खानो में रखे
काले सफेद मोहरों को देखता हूँ,
मैं सोचता हूँ…
यह मोहरे क्या हैं?
अगर मैं समझूँ यह जो मोहरे हैं
सिर्फ़ लकड़ी के हैं खिलोने
तो जीतना क्या, हारना क्या
ना ये ज़रूरी, ना वो अहम है
अगर खुशी है ना जीतने की, ना हारने का ही कोई गम है,
तो खेल क्या है?
मैं सोचता हूँ जो खेलना है
तो अपने दिल में यक़ीन कर लूँ
ये मोहरे सचमुच हैं बादशाह, वज़ीर, प्यादे
और इनके आगे है दुश्मनो की वो फौज
रखती है जो मुझको तबाह करने के
सारे मंसूबे, सब इरादे
अगर मैं ऐसा मान भी लूँ, तो सोचता हूँ
यह खेल कब है?
यह जंग है, मुझ को जीतना है
यह जंग है जिस में सब है जायज़
कोई यह कहता है जैसे मुझ से
यह जंग भी है, यह खेल भी है…
यह जंग है पर खिलाड़ियों की
यह खेल है जंग की तरह का
मैं सोचता हूँ जो खेल है
इसमें इस तरह का उसूल क्यों है
की कोई मोहरा रहे की जाए
मगर जो है बादशाह उस पर
कभी कोई आँच भी ना आए
वज़ीर ही को है बस इजाज़त
की जिस तरफ भी वो जाना चाहे.
मैं सोचता हूँ जो खेल है
इसमे इस तरह का उसूल क्यूँ है
की प्यादा जो अपने घर से निकले, पलट के वापस ना जाने पाए
मैं सोचता हूँ…
अगर यही उसूल है तो फिर उसूल क्या है?
अगर यही खेल है तो फिर यह खेल क्या है?
मैं इन सवालों से जाने कब से उलझ रहा हूँ
मेरे मुखालिफ़ ने चाल चल दी है
और अब मेरी चाल के इंतेज़ार में है

– जावेद अख़्तर


ये जो ज़िन्दगी है तेरी , मेरी, एक आम आदमी की , 
कि मौत भी कहीं कहीं इससे बेहतर है!
सियासत का खेल ऐसा की उसमे;  तेरे, मेरी कहानी लगती तो है पर  , सियासत के खेल में प्यादे की जीत के लिए कुछ नहीं..
Lalit

No comments:

Post a Comment