कुछ वर्षों से शिकायत रही है कि आजकल गानों में केवल बीट्स और शोर ज्यादा होता है, गानों के बोल पहले की तरह स्तरीय नहीं होते। पर कुछ गाने आज भी आते हैं जिनके बोल बेहद खूबसूरत होते हैं....आज जिस गाने की बात कर रहा हूँ उसके बोल बेहतरीन हैं...
पहले ऐसा भी हुआ है कि गाने के बोल बेहद संजीदा थे , सूफियाना भी , पर बीट्स इतने हावी हुए की लोगों ने मतलब पे ध्यान ही नहीं दिया , बस गाने में झूमते नाचते ही रहे..ऐसा हो एक गाना है ..
एक फ़िल्म थी 'दिल से' इसका एक गाना था:
चल छइयां छइयां....सुखविंदर सिंह को इस गाने ने हिंदी फिल्मों में रिलॉन्च किया है , उन्हें एक नयी पहच्चान मिली , और इस गाने के बाद वो हाई पिच गायकी के सरताज बने...
इसका म्यूजिक रहमान ने दिया था और पूरा देश और देशवाले इसपे नाच भी लिए, एक फेमस डांस नम्बर है ये, आज भी इसकी म्यूजिक सुनकर सबके पैर थिरक जाते हैं । पर छइयां छइयां गाने का अर्थ शायद बहुत कम ही लोगों को पता है..सोंचियेगा एक बार की इस गाने का अर्थ क्या है???.. दरअसल गुल्ज़ार ने एक फोक सांग से इसकी लिरिक्स चुराई है...मतलब प्रेरणा लेकर लिखी है...इतने बड़े शख्स पे चोरी का इल्जाम ठीक नहीं..छइयां छइयां की और बात फिर कभी ...
आज इरशाद कामिल का लिखा रॉकस्टार का ये गाना..पढियेगा , समझियेगा और फिर सुनियेगा ...आशा है पसंद आएगा...
जो भी मैं कहना चाहूँ ,
बरबाद करें, अल्फ़ाज़ मेरे..
(Whatever I want to say, My words destroys its real meaning...)
कभी मुझे लगे कि जैसे,
सारा ही ये जहाँ है जादू,
जो है भी, और नहीं भी है: ये
फ़िज़ा, घटा, हवा, बहारें
मुझे करे इशारे, ये
कैसे कहूँ कहानी मैं इनकी..
Sometimes I feel like, This whole world is magical, Whatever is there, is not there: Breeze, clouds, wind, spring,They are all making signs to me, How should I tell you their story...
मैने ये भी सोचा है अक्सर :
तू भी, मैं भी, सभी हैं शीशे ,
ख़ुद ही को हम सभी में देखें,
नहीं हूँ मैं, हूँ मैं तो फिर भी,
सही-ग़लत तुम्हारा मैं,
मुझे पाना, पाना है ख़ुद को..
I've often thought that, You, me, we all are mirrors, We see ourselves in everyone, We see ourselves in everyone, Right or wrong, I'm yours, If you find me, you'll find yourself..
Lyrics : irshad Kamil
Music: A R Rehman
Singer: Mohit Chauhan
One can watch via this youtube link :
https://youtu.be/_kOzFMR9Hys
मोहित चौहान को सबसे पहले उनके बैंड सिल्क रुट के गाने डूबा डूबा रहता हूँ ...से सब जानते हैं..बहुत से हिट फिल्मी गाने उन्होंने गाये हैं..,उनके कुछ एक गाने बहुत पसंद हैं जैसे कि :
गूंचा कोई मेरे नाम कर दिया, साक़ी ने फिर से मेरा जाम भर दिया...
तुमसे ही ....जब वी मेट
आदि..
No comments:
Post a Comment