Sunday, February 23, 2020

पुराना PF निकालना :

navbharat timesनई दिल्ली
ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि अलग-अलग संस्थानों में काम करने के दौरान अलग-अलग पीएफ अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से कई बार उनका पुराना पीएफ अकाउंट इन-ऑपरेटिव हो जता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नौकरी के बीच में विदेश जाते हैं और वहीं कंटिन्यू करते हैं। इस परिस्थिति में भी पुराना पीएफ अकाउंट इन-ऑपरेटिव हो जाता है
घर बैठे होगा काम: 
इन-ऑपरेटिव अकाउंट को ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। यह काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। एकबार अकाउंट ट्रेस हो जाने के बाद इसमें जमा राशि ट्रांसफर की जा सकती है या फिर निकाली जा सकती है।

क्या होता है इन-ऑपरेटिव अकाउंट?
अगर किसी अकाउंट में तीन साल (36 महीने) तक कुछ जमा नहीं होता है तो इसे इन-ऑपरेटिव माना जाता है। 1 अप्रैल 2011 के बाद से सरकार ने ऐसे अकाउंट में जमा राशि पर इंट्रेस्ट देना बंद कर दिया है। एक डेटा के मुताबिक, मार्च 2014 तक EPFO के इन-ऑपरेटिव अकाउंट में 27000 करोड़ रुपये जमा थे। नियम के मुताबिक अगर इन-ऑपरेटिव अकाउंट पर अगर 7 साल तक दावा नहीं किया गया तो सरकार इसे सिनियर सिटिजन के लिए वेलफेयर फंड में डाल देती है।


कैसे ट्रेस करें अकाउंट?
पहले पीएफ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना है। यहां इन-ऑपरेटिव अकाउंट हेल्पडेस्क ऑप्शन को चुनना है। शिकायत बॉक्स में अपनी समस्या के बारे में पूरी जानकारी देनी है। बाद में आपसे निजी जानकारी मांगी जाएगी, मसलन नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मदिन, पति या पिता का नाम, एंप्लॉयर नेम। इन तमाम जानकारी की मदद से आपका अकाउंट आसानी से ट्रेस हो जाएगा। अकाउंट ट्रेस होने के बाद फंड निकाला जा सकता है या ट्रांसफर किया जा सकता है।

Reference: Published by:  |  | Updated: 10 Feb 2020, 02:52:00 PM

Saturday, February 22, 2020

mobile charging's Science type c port advantages

USB Type C port: 

 आजकल के नए जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं सभी में टाइप सी पोर्ट दिया जा रहा है तो इसका मुख्य कारण और कुछ फ़ायदा है।

आजकल लोगों को सबकुछ तेजी से चाहिए, चाहे फोन चार्ज हो या डाटा स्पीड और यही type C पोर्ट का मुख्य फायदा है। 

मोबाइल में टाइप सी पोर्ट देने के फायदे-
यूएसबी टाइप सी में डाटा तेज गति से ट्रांसफर होता है।

यूएसबी टाइप सी पोर्ट को लगाते समय उल्टा है या सीधा यह देखना नहीं पड़ता है जो कि typeB (जिसे micro USB भी कहते है) में देखना पड़ता है क्योंकि इसके नीचे दो hook होते हैं ।  

यूएसबी टाइप सी पोर्ट में एक ही पोर्ट से कई सारे काम कर सकते हैं जैसे-फोन चार्ज करना , डाटा ट्रांसफर करना (  5Gbps to 10Gbps की स्पीड तक)तथा इयरफोन से गाना सुनना (नोट : इयरफोन से गाना सुनने के लिए आपको इयरफोन में टाइप सी वाला जैक भी होना चाहिए , जल्द ही इंडियन मार्किट में ये दिखने लगेगा)

  टाइप सी पोर्ट में जल्दी चार्जिंग होने की मुख्य वजह इसकी  20 Volt/100Watt तक की पावर सप्लाई की क्षमता रहती है जो पुराने USB type B में नहीं थी। पर इसके लिए यह फास्ट चार्जिंग का फीचर आपके फोन में दिया होना चाहिए तभी तेजी से चार्ज होगा।

अगर 2 फोन टाइप सी पोर्ट वाले हैं तो एक से दूसरे फोन को चार्ज भी कर सकते हैं। 

अभी transition पीरियड है और अगले कुछ महीनों/सालों में type C और भी ज्यादा कॉमन हो जाएगा।

Technical Specifications of USB Type C

Type-C supports USB 3.1 and offers a top speed of 10 Gbps for transferring data. It also boasts a much higher power output of up to 20 Volts (100 W) and 5 Amperes. It should be noted that regular laptops usually have a power consumption in the range of 40-70 Watts, which means that Type-C easily covers their power requirements. Another functionality that Type-C offers is bi-directional power; in other words, it means that you can not only charge your smartphone through your laptop, but also the other way around!

Credit: Yuriy Vlasenko/Shutterstock

Credit: Yuriy Vlasenko/Shutterstock

Type-C has already received rave reviews from users all over the world, and has been rolled out in some major electronic devices, including the Chromebook Pixel, 1+2 and Nexus 6P (smartphones) and the Nokia N1 (tablet).

It’s almost a certainty that in the coming years, every electronic device will support Type-C. Think how easy and convenient dealing with electronic devices will become; all you will need is a single Type-C cable, allowing you to finally eliminate that tangled mess of cables jammed in your desk.


Also suggested article is:

https://www.memorysuppliers.com/blogs/memory-suppliers-blog/guide-to-the-differences-between-mini-usb-micro-usb-and-usb-c



Monday, February 17, 2020

WHAT DO I POST ON SOCIAL MEDIA? as a startup


*WHAT DO I POST ON SOCIAL MEDIA?*
When a start-up Starts up on social media then this big question arises..

The number one question people ask when it comes to social media marketing.

The interesting thing here is that there’s really an endless amount of ideas for you to use when it comes to posting on social media.

Before you skip this and jump down to the list, here’s a few tips to get the most impact out of these ideas:

1. Make it RELEVANT for your audience.

For Example:

If you choose to share something from your bucket list…

Can you relate it back to your business?

Can you add in an open ended question so it sparks people to engage?

2. Talk TO your audience, don’t talk AT them. This is social media. People are looking for stories and posts that they connect with. If you’re not wording posts socially, you close the door for engagement.

For Example:

DON’T DO THIS: I read a quote this morning, liked it, and wanted to share it with you.

DO THIS: Have you ever read a quote and thought, “Wow, I really needed to hear that?” Well I found one this morning that was so perfect, I had to pass it on to you. It’s a difference in the way you talk with people. I promise, you’ll see a difference in how people respond when you word things just a little differently.

3. EVERYTHING you post should ALWAYS support your weekly, monthly, annual marketing and business goals.

Don’t just “post to post” – post with purpose.
Post to connect.
Post to learn more about your audience.
Post to start a conversation.
Post to get leads.
Post to drive traffic.
Post to build your business.

The more you do this, the faster you reach your goals.

RELATED:  FREE WEEKLY SOCIAL MEDIA PLANNERS

4. Use TASSI. It’s a social media management tool that gives you content. You will never run out of ideas, or content, since you can choose from thousands of ready made content just waiting for you to drop your logo on it and make it your own.

Now, save this post so you never run out of ideas again!

*70 KILLER CONTENT IDEAS TO POST ON SOCIAL MEDIA:*

1. Remind People Who You Are, How You Got Started
2. Go Behind The Scenes
3. Share a Personal Story
4. Tell People What You Sell
5. Share a Joke (Graphics or Text)
6. Share a Quote (Graphics or Text)
7. Host an #AMA (Ask Me Anything)
8. Â Post a How To or Tutorial
9. Ask a Question
10. Host a Poll
11. Share Your Favorite Book
12. Ask for Recommendations (Book, TV, Apps, Music, Something related to your biz)
13. Host a Giveaway
14. Tell People to Sign Up On Your Email List
15. Give away a coupon
16. Host a Sale
17. Remind People To Buy Your Products or Services
18. Share a Quick Tip
19. Share Industry News (Add Your Thoughts To It)
20. Go LIVE (Live Videos Perform AMAZINGLY WELL)
21. Post a Sneak Peek of something coming soon
22. Share a Blog Post You Wrote
23. Share Any Press or PR Features You Have
24. Post a Testimonial From a Client
25. Give Your Audience A Gift
26. Re-Share Some Older Content (Graphics, Quotes, Blog Posts)
27. Host a 1 Day Only Flash Sale
28. Share Content From Someone Else
29. Let Someone Guest Post or Takeover Your Profile
30. Post a Case Study
31. Answer FAQ’s
32. Share Some Personal Wins or Results
33. Host an Interview with a Guest
34. Post Something Seasonal or Highlight a Holiday
35. Thank Your Fans!
36. Post Motivational Monday
37. Post a Tuesday Tip
38. Post a Wednesday Wisdom
39. Post a Throwback Thursday
40. Post a Flashback Friday
41. Share a Short Video Clip (Yours or one you like)
42. Share a podcast episode you love
43. Share a YouTube video you love
44. Post some interesting stats or data about your industry
45. Share your favorite resources (Apps, Websites, Blogs)
46. Share a WIN or SUCCESS
47. Share a LOSS or a FAILURE
48. Share Your Morning Routine
49. Post about events you’re hosting or going to
50. Post where you’ll be speaking or where you’re making appearances
51. Share an Unknown Feature About Your Products or Services
52. Let Your Employee Take Over For a Day
53. Show someone using your product
54. Post a discount or a special offer
55. Tell People How You Got Started
56. Share What Inspired You To Create Your Product or Service
57. Shoutout or Mention Other Brands
58. Shoutout or Mention Your Clients
59. Share a Success Story
60. Share a Few Of Your Favorite Things
61. Post a Fill In The Blank
62. Talk about Mistakes People Are Making
63. Share a Tweet You Like
64. Share a Pinterest Pin You Like
65. Share Your Other Social Profiles to Connect On
66. Share Your Contact Info
67. Post About A Trip You’ve Taken
68. Share a Charity You’ve Partnered With
69. Post About Something On Your Bucket List
70. Ask Your Audience How They Found You





Writer: Kat Sullivan :
Kat Sullivan is the CEO & Founder of Marketing Solved and Co-Founder of TASSI. The Automated Social Software Inc. She has worked with and successfully coached over 11,000 business owners. Kat has been recognized as the social..

Sunday, February 16, 2020

जो भी मैं कहना चाहूँ , बर्बाद करें अल्फ़ाज़ मेरे...

कुछ फिल्मी गाने और ग़ज़ल देर से समझ आये जैसे कि मिर्ज़ा ग़ालिब के गाने और बहुत सी जगजीत की ग़ज़लें...पर जब शब्दों और लाइनों के अर्थ समझ आये तो फिर वो गीत बहुत अच्छे लगे, दिल के ज्यादा करीब रहे और सालों साल याद रहे....
कुछ वर्षों से शिकायत रही है कि आजकल गानों में केवल बीट्स और शोर ज्यादा होता है, गानों के बोल पहले की तरह स्तरीय नहीं होते। पर कुछ गाने आज भी आते हैं जिनके बोल बेहद खूबसूरत होते हैं....आज जिस गाने की बात कर रहा हूँ उसके बोल बेहतरीन हैं...
पहले ऐसा भी हुआ है कि गाने के बोल बेहद संजीदा थे , सूफियाना भी , पर बीट्स इतने हावी हुए की लोगों ने मतलब पे ध्यान ही नहीं दिया ,  बस गाने में झूमते नाचते ही रहे..ऐसा हो एक गाना है .. 
एक फ़िल्म थी 'दिल से' इसका एक गाना था:
 चल छइयां छइयां....सुखविंदर सिंह को इस गाने ने हिंदी फिल्मों में रिलॉन्च किया है , उन्हें एक नयी पहच्चान मिली , और इस गाने के बाद वो हाई पिच गायकी के सरताज बने...
इसका म्यूजिक रहमान ने दिया था और पूरा देश और देशवाले इसपे नाच भी लिए, एक फेमस डांस नम्बर है ये, आज भी इसकी म्यूजिक सुनकर सबके पैर थिरक जाते हैं । पर छइयां छइयां गाने का अर्थ शायद बहुत कम ही लोगों को पता है..सोंचियेगा एक बार की इस गाने का अर्थ क्या है???..  दरअसल गुल्ज़ार ने एक फोक सांग से इसकी लिरिक्स चुराई है...मतलब प्रेरणा लेकर लिखी है...इतने बड़े शख्स पे चोरी का इल्जाम ठीक नहीं..छइयां छइयां की और  बात फिर कभी ...

आज इरशाद कामिल का लिखा रॉकस्टार का ये गाना..पढियेगा , समझियेगा और फिर सुनियेगा ...आशा है पसंद आएगा...

जो भी मैं कहना चाहूँ , 
बरबाद करें, अल्फ़ाज़ मेरे..

(Whatever I want to say, My words destroys its real meaning...)

कभी मुझे लगे कि जैसे,
सारा ही ये जहाँ है जादू,
जो है भी, और नहीं भी है:  ये
फ़िज़ा, घटा, हवा, बहारें 
मुझे करे इशारे, ये
कैसे कहूँ कहानी मैं इनकी..

Sometimes I feel like, This whole world is magical, Whatever is there, is not there:  Breeze, clouds, wind, spring,They are all making signs to me, How should I tell you their story...


मैने ये भी सोचा है अक्सर : 
तू भी, मैं भी, सभी हैं शीशे , 
ख़ुद ही को हम सभी में देखें,
नहीं हूँ मैं, हूँ मैं तो फिर भी, 
सही-ग़लत तुम्हारा मैं, 
मुझे पाना, पाना है ख़ुद को..

I've often thought that, You, me, we all are mirrors, We see ourselves in everyone, We see ourselves in everyone, Right or wrong, I'm yours, If you find me, you'll find yourself..

Lyrics : irshad Kamil
Music: A R Rehman
Singer: Mohit Chauhan

One can watch via this youtube link : 
https://youtu.be/_kOzFMR9Hys

मोहित चौहान को सबसे पहले उनके बैंड सिल्क रुट के गाने डूबा डूबा रहता हूँ ...से सब जानते हैं..बहुत से हिट फिल्मी गाने उन्होंने गाये हैं..,उनके कुछ एक गाने बहुत पसंद हैं जैसे कि :
गूंचा कोई मेरे नाम कर दिया, साक़ी ने फिर से मेरा जाम भर दिया...
तुमसे ही ....जब वी मेट
आदि..

Wednesday, February 12, 2020

friends & family or the Celebrities what you will choose? मित्र और परिवार या फिर सेलेब्रिटी इनमे से एक को चुनना हो तो क्या चुनेंगे आप???

अगर कोई पूछे कि : 

*आप किसी सेलिब्रिटी को सहयोग देना चुनेंगे या फिर किसी अपने दोस्त या परिवार वाले को सहयोग देना चुनेंगे ??*

आपका जवाब निश्चित तौर पे यही होगा कि : अपने परिवार या दोस्त को सहयोग देंगे। ...ये भी कोई पूछने वाली बात है ...किन्तु इस प्रश्न पर इस मैसेज को पढ़ने के बाद दोबारा ज्यादा ईमानदारी से गौर करियेगा...plz 🙏🙏🙏

आमतौर पर होता ये है कि अगर *ऐश्वर्या राय* किसी साबुन को प्रमोट करे, तो हम लोग ख़रीद लेते हैं,
*शिल्पा शेट्टी* किसी ब्रेकफ़ास्ट को प्रमोट करे, तो हम लोग ख़रीद लेते हैं,
*ह्रितिक रोशन* टीवी पे कोई Deo लगाए, तो हम लोग वो ले आते हैं,
*जॉन अब्राहम* कोई हैल्थ ड्रिंक प्रमोट करे, तो हम लोग उसे पीने लग जाते हैं!

ऐसे *अनगिनत उदाहरण* हैं...हैं न ? 

*लेकिन.. लेकिन.. लेकिन..*

अगर हमारा कोई *दोस्त या रिश्तेदार* कोई नया बिज़नेस शुरू करे तो *हम लोग नहीं लेते।* हम कहते हैं *"इस पर रिसर्च करूँगा"* या *"महँगा है"!!*

है न ?? 

*क्यों हम जल्दी से उन्हें सपोर्ट करते हैं जिन्हें हम ठीक से जानते तक नहीं, जिनके पास पहले ही अथाह पैसा है???* जिनके किसी उत्पाद के साथ जुड़ने पर उस उत्पाद की गुणवत्ता  नहीं , बल्कि बाजार में उस उत्पाद की  कीमत बढ़ती है , जिसकी भरपाई अधिक कीमत देकर आप यानी ग्राहक ही चुकाता है।

जबकि *हमारे पास हज़ारों कारण होते हैं किसी सेलिब्रिटी के बदले किसी अपने के साथ सहयोग करने के लिए...*

 जिसे *हम जानते हैं और जो हमारी तरह ही साधारण जीवन जी रहा है!*
जब आप ऐसे किसी अपने जानकार को *सपोर्ट* करते हैं तो आप *अपने जैसे ही किसी साधारण व्यक्ति को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का मौका देते हैं।*
बजाय इसके की  किसी  *सेलिब्रिटी* के *अंतहीन बैंक बैलेंस और संपत्ति को* को और बढ़ाने का काम करते हैं।....

पर वास्तविकता कड़वी है...

*अपनी सोच बदलिये,* अपने मित्रों और पहचान वालों को *सबसे पहले*  सहयोग और Support कीजिये..

/सोंच बदलिए, कर्म बदलिए, दुनिया बदलिए../

आज एक औपचारिक सुप्रभात नहीं कहुंगा, बल्कि आज अनुरोध करूँगा की आप किसी अपने की सुबह को शुभ बनाइये.. *वास्तविकता को बेहतर बनाइये...please..* सहमत हों  तब भी फारवर्ड मत करिए.... पहले अपने स्वयं के व्यवहार में बदलाव लाइये , खुद एक अच्छा उदाहरण बनिये ...

🙏🏻🌈💐


If someone ask this question : 
Question) What you will choose Celebrity or Family & Friends ?

Your answer would be definitel : Family & Friends.....Is this a question to be Asked?? 

But really it is ????? Think on this again , honestly after reading this messege....Please..🙏🙏🙏🙏🙏
 
Because 

*If Aishwarya Rai Promotes a soap, we buys it. Shilpa Shetty promote a breakfast, we buys it...*
If we see Hrithik Roshan puts a Deo on a TV commercial, then we bring it, tries it..
*If John Abraham*  promotes a health drink, then we start drinking it!

There are *countless* examples where a celebrity like Amitabh Bachhan, Salman Khan , SRK, Ranveer Kapoor, Deepika Padukon, Tiger Shroff, Virat Kohli, Dhoni or Tendulkar  commercially promotes  something and people (means I, we, YOU) buys it...

*But ..But ..But :*

If any of our friends or relative start a new business, we don't take it in that positive manner.

 We thinks and say: 
 " I'll do research on it. "
 or " It is expensive !! "

*Why do we quickly supports those celebrity (associated big brands who have a lot of money) over our struggling & needy friends and relatives???*

.....While we have many  reasons to give priority to our friends & family over this celebritie's commercial advice....

Despite of that we know  who is leading a simple life like us, We give wrong priority when buying something.

When you *supports* such a knowledgeable person like 'yourself' you not only buys something but also give a chance that struggling entrepreneur to move forward and become self-sufficient, in lieu of increasing the endless bank balance of any  celebrity and brands.

Its time to break the trap and Change your mind, change the world and  Support your friends and acquaintances..

So remember :
Change your mind,
Change your acts,
Change the world....

I Will not say a formal good morning today , I'd like to request to make someone's morning good today...please!!

*Make the reality better ... please ..* Do not forward this even if you're agree .... Firstly  change your own behaviour, be a good example yourself 1st...

🙏🌈💐

Manners Etiquettes Tips सद्व्यवहार के टिप्स

Manners यानि कि अच्छे संस्कार.....: 

1. *लगातार दो बार से अधिक किसी को कॉल न करें*। यदि वे आपकी *कॉल नहीं उठाते हैं, तो मान लें कि इस वक्त उनके पास कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य है।*

2. वह *उधार पहले लौटाएँ* जो दूसरे व्यक्ति के याद दिलाने या माँगने से पहले ही लिया हो। *यह आपकी ईमानदारी और चरित्र को दर्शाता है*।

3. जब कोई आपको लंच / डिनर दे रहा हो तो कभी भी *मेनू पर महंगे पकवान का ऑर्डर न करें।* यदि *संभव हो तो उन्हें ही आपके लिए अपनी पसंद का ऑर्डर* करने के लिए कहें।

4. ओह! *'तो आपने अभी तक शादी नहीं की है'? या अरे! 'क्या आपके बच्चे नहीं हैं’ जैसे अजीबो गरीब सवाल नहीं पूछें।*
'आपने घर क्यों नहीं खरीदा'? या 'आप कार क्यों नहीं खरीदते'? *यह आपकी समस्या नहीं है*।

5. अपने *पीछे आने वाले व्यक्ति के लिए हमेशा दरवाजा खोलें*।  इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की, सीनियर है या जूनियर। आप सार्वजनिक रूप से प्रत्येक के साथ *अच्छा व्यवहार करें*।

6. यदि आप किसी दोस्त के साथ टैक्सी लेते हैं, और वह अभी भुगतान करता है, तो *अगली बार आप भुगतान करने का प्रयास करें*।

7. *विभिन्न प्रकार के विचारों का सम्मान करें*।  याद रखें कि आपके लिए जो 6 दिख रहा है वो सामने से आने वाले लोगों को 9 दिखाई देगा।

8. लोगों से बात करते समय बीच में कभी *बाधा न डालें*। उन्हें अपनी बात कहने की अनुमति दें। 

9. यदि आप किसी को चिढ़ाते हैं, मजाक या हंसी ठिठोली करते हैं, किन्तु वे इसका आनंद नहीं लेते हैं, *तो इसे रोकें और फिर कभी ऐसा न करें*। 

10. जब कोई आपकी मदद कर रहा हो तो *"धन्यवाद" जरूर कहें।*

11. *सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करें*!  जरूरी हो तभी *आलोचना करें, वो भी निजी तरीके से*।

12. किसी के वजन , रूप रंग, आदि पर असम्मानजनक टिप्पणी करने का कभी कोई मतलब नहीं है। *हमेशा कहें, "आप शानदार दिखते हैं*।"

13. जब कोई आपको अपने मोबाईल पर एक फोटो दिखाता है, तो *स्वयं उसके मोबाइल पर बाएं या दाएं स्वाइप न करें*।  आपको नहीं पता कि आगे उसका निजी फोटो है।

14. यदि कोई सहकर्मी आपको बताता है कि उसे डॉक्टर से मिलना है, तो *यह न पूछें कि किस लिये मिलना है?*, बस कहें "मुझे आशा है कि आप ठीक हैं"।  अपनी व्यक्तिगत बीमारी बताने के लिए उन्हें असहज स्थिति में न डालें।

15. अगर *आप अपने से नीचे पद प्रतिष्ठा के लोगों के साथ सम्मान* के साथ अच्छे से व्यवहार करते हैं तो लोग नोटिस करेंगे।

16. यदि कोई व्यक्ति आपसे सीधे बात कर रहा है, तो अपने *फोन को देखना अशिष्टता है*;

17. जब तक आप से नहीं पूछा जाये तब तक कभी भी *बिन मांगे सलाह न दें*;

18. जब किसी से लंबे समय के बाद मिल रहे हों तो, जब तक वे इसके बारे में बात न करें, तब तक उनसे उनकी *उम्र और वेतन न पूछें*।

19. अपने *काम से काम रखें*

20. अपने *धूप के चश्मे को हटा दें* जिस समय आप किसी से सड़क पर बात कर रहे हैं, यह सम्मान की निशानी है। *नेत्र संपर्क* आपके भाषण में महत्वपूर्ण है।

21. *आर्थिक कमज़ोरों के बीच* में अपने *धन के बारे में गर्वानुक्ति के साथ* कभी *बात न करें*।

22. *और अंत में...इस मैसेज को किसी को फारवर्ड मत करें प्लीज़🙏*,  इन बातों को पहले खुद के सोंच , कर्म, व्यवहार में शामिल करें। क्योंकि समस्या ये नहीं हैं कि ज्ञान या जानकारी नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि ज्ञान केवल फारवर्ड हो रहा है , सोंच और व्यवहार में इसका पालन नहीं हो रहा है।

पहले अपने स्वयं के व्यवहार में लाएं फिर इस  पोस्ट को कहीं और  साझा करें।
*अच्छाई फैलाएं,  कचरा नहीं।*

आइये एक बेहतर दुनिया बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं!

Lets move towards The Better World... 🌈🌐
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Tuesday, February 11, 2020

support friends and family over celebrity and brands

If Aishwarya Rai Promote a soap, we buys  it, Shilpa Shetty promote a breakfast, we buys it...
If we see Hrithik Roshan puts a Deo on a TV commercial, then we bring it, tries it..
If we see John Abraham  promotes a health drink, then we start drinking it!

There are countless examples where a celebrity like Amitabh Bachhan, Salman Khan , SRK, Ranveer Kapoor, Deepika Padukon, Tiger Shroff, Virat Kohli, Dhoni or Tendulkar  commercially promotes  something and people (means we) buys it...

But ..But ..But :
If any of our friends or relative start a new business, we don't take it in that positive manner. We thinks and say:
" I'll do research on it. "
or " It is expensive !! "

Why do we quickly supports those celebrity associated big brands who have a lot of money, over our struggling & needy friends and relatives???

-While we have many reasons to give priority to our friends & family over this celebritie's commercial advice..to support Whom we know personally and who is leading a simple life like us!

When you supports such a knowledgeable person, you give someone ( like 'yourself') a chance to move forward and become self-sufficient, Not to increase the endless bank balance of any greedy celebrity and brands.

your friends and acquaintances..

Change your mind,
Change your acts,
Change the world....
And support your friends, families and acquaintances....

I Will not say a formal good morning today , I'd like to request to make someone's morning good today...please!!

🙏🏻🌈💐


ऐश्वर्या राय किसी साबुन को प्रमोट करे, तो हम लोग ख़रीद लेते हैं,
शिल्पा शेट्टी किसी ब्रेकफ़ास्ट को प्रमोट करे, तो हम लोग ख़रीद लेते हैं,
ह्रितिक रोशन tv pe कोई Deo लगाए, तो हम लोग वो ले आते हैं,
जॉन अब्राहम कोई हैल्थ ड्रिंक प्रमोट करे, तो हम लोग उसे पीने लग जाते हैं!

ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं..

लेकिन.. लेकिन.. लेकिन..

अगर हमारा कोई दोस्त या रिश्तेदार कोई नया बिज़नेस शुरू करे तो हम लोग नहीं लेते। हम कहते हैं "इस पर रिसर्च करूँगा"* या "महँगा है"!! 

क्यों हम जल्दी से उन्हें सहयोग करते हैं जिन्हें हम ठीक से जानते तक नहीं, जिनके पास पहले ही अथाह पैसा है??? जिनके किसी उत्पाद के साथ जुड़ने पर उस उत्पाद की गुणवत्ता नहीं बल्कि बाजार में उस product की कीमत बढ़ती है। और इस बढ़ी हुई कीमत की भरपाई के लिए ग्राहक यानी कि आप ही अधिक कीमत देकर चुकाते हैं।

जबकि हमारे पास हज़ारों कारण होते हैं किसी सेलिब्रिटी के बदले किसी अपने के साथ सहयोग करने के लिए...किसी ऐसे का support करने के लिए जिसे हम जानते हैं, और जो हमारी तरह ही साधारण जीवन जी रहा है!

जब आप ऐसे किसी अपने जानकार को सपोर्ट करते हैं तो आप अपने जैसे ही किसी साधारण को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का मौका देते हैं।
न कि किसी सेलिब्रिटी के अंतहीन बैंक बैलेंस और संपत्ति को और बढ़ाने का काम करते हैं।

अपनी सोच बदलिये, अपने मित्रों और पहचान वालों को सबसे पहले  सहयोग और Support कीजिये..

/   सोंच बदलिए,    कर्म बदलिए,      दुनिया बदलिए../

आज एक औपचारिक सुप्रभात नहीं कहुंगा, बल्कि आज अनुरोध करूँगा की आप किसी अपने की सुबह को शुभ बनाइये..please!!!

🙏🏻🌈💐

Monday, February 10, 2020

प्यादा एक आम आदमी सियासत और शतरंज


मेरे मुखालिफ़ ने चाल चल दी है
और अब मेरी चाल के इंतेज़ार में है
मगर मैं कब से
सफेद खानो, सियाह खानो में रखे
काले सफेद मोहरों को देखता हूँ,
मैं सोचता हूँ…
यह मोहरे क्या हैं?
अगर मैं समझूँ यह जो मोहरे हैं
सिर्फ़ लकड़ी के हैं खिलोने
तो जीतना क्या, हारना क्या
ना ये ज़रूरी, ना वो अहम है
अगर खुशी है ना जीतने की, ना हारने का ही कोई गम है,
तो खेल क्या है?
मैं सोचता हूँ जो खेलना है
तो अपने दिल में यक़ीन कर लूँ
ये मोहरे सचमुच हैं बादशाह, वज़ीर, प्यादे
और इनके आगे है दुश्मनो की वो फौज
रखती है जो मुझको तबाह करने के
सारे मंसूबे, सब इरादे
अगर मैं ऐसा मान भी लूँ, तो सोचता हूँ
यह खेल कब है?
यह जंग है, मुझ को जीतना है
यह जंग है जिस में सब है जायज़
कोई यह कहता है जैसे मुझ से
यह जंग भी है, यह खेल भी है…
यह जंग है पर खिलाड़ियों की
यह खेल है जंग की तरह का
मैं सोचता हूँ जो खेल है
इसमें इस तरह का उसूल क्यों है
की कोई मोहरा रहे की जाए
मगर जो है बादशाह उस पर
कभी कोई आँच भी ना आए
वज़ीर ही को है बस इजाज़त
की जिस तरफ भी वो जाना चाहे.
मैं सोचता हूँ जो खेल है
इसमे इस तरह का उसूल क्यूँ है
की प्यादा जो अपने घर से निकले, पलट के वापस ना जाने पाए
मैं सोचता हूँ…
अगर यही उसूल है तो फिर उसूल क्या है?
अगर यही खेल है तो फिर यह खेल क्या है?
मैं इन सवालों से जाने कब से उलझ रहा हूँ
मेरे मुखालिफ़ ने चाल चल दी है
और अब मेरी चाल के इंतेज़ार में है

– जावेद अख़्तर


ये जो ज़िन्दगी है तेरी , मेरी, एक आम आदमी की , 
कि मौत भी कहीं कहीं इससे बेहतर है!
सियासत का खेल ऐसा की उसमे;  तेरे, मेरी कहानी लगती तो है पर  , सियासत के खेल में प्यादे की जीत के लिए कुछ नहीं..
Lalit

Sunday, February 2, 2020

विद्यादान The donation of Education

अजी सुनते हो? राहूल को कम्पनी में जाकर टिफ़िन दे आते हो क्या?"

"क्यों आज राहूल टिफ़िन लेकर नहीं गया।?"

शरदराव ने पुछा।

आज राहूल की कम्पनी के चेयरमैन आ रहे हैं, इसलिये राहूल सुबह सात बजे ही निकल गया और इतनी सुबह खाना नहीं बन पाया था।"

" ठीक हैं। दे आता हूँ मैं।"

शरदराव ने हाथ का पेपर रख दिया और वो कपडे बदलने के लिये कमरे में चले गये।"

पुष्पाबाई ने एक उच्छ्वास छोडकर राहत की साँस ली।

शरदराव तैयार हुए मतलब उसके और राहूल के बीच हुआ विवाद उन्होंने नहीं सुना था। विवाद भी कैसा ? हमेशा की तरह राहूल का अपने पिताजी पर दोषारोपण करना और पुष्पाबाई का अपनी पति के पक्ष में बोलना।

विषय भी वही! हमारे पिताजी ने हमारे लिये क्या किया? मेरे लिये क्या किया हैं मेरे बाप ने ? ऐसा गैरसमज उसके मन में समाया हुआ था।

"माँ! मेरे मित्र के पिताजी भी शिक्षक थे, पर देखो उन्होंने कितना बडा बंगला बना लिया। नहीं तो एक ये हमारे नाना (पिताजी) । अभी भी हम किराये के मकान में ही रह रहे हैं।"

"राहूल, तुझे मालूम हैं कि तुम्हारे नाना घर में बडे हैं। और दो बहनों और दो भाईयों की शादी का खर्चा भी उन्होंने उठाया था। सिवाय इसके तुम्हारी बहन की शादी का भी खर्चा उन्होंने ने ही किया था। अपने गांव की जमीन की कोर्ट कचेरी भी लगी ही रही। ये सारी जवाबदारियाँ किसने उठाई? "

" क्या उपयोग हुआ उसका? उनके भाई - बहन बंगलों में रहते हैं। कभी भी उन्होंने सोचा कि हमारे लिये जिस भाई ने इतने कष्ट उठाये उसने एक छोटा सा मकान भी नहीं बनाया, तो हम ही उन्हें एक मकान बना कर दे दें ? "

एक क्षण के लिए पुष्पाबाई की आँखें भर आईं। क्या बतायें अपने जन्म दिये पुत्र को "बाप ने क्या किया मेरे लिये" पुछ रहा हैं? फिर बोली ....

" तुम्हारे नाना ने अपना कर्तव्य निभाया। भाई-बहनों से कभी कोई आशा नहीं रखी। "

राहूल मूर्खों जैसी बात करते हुए बोला — "अच्छा वो ठीक हैं। उन्होंने हजारों बच्चों की ट्यूशन्स ली। यदि उनसे फीस ले लेते तो आज पैसो में खेल रहे होते। आजकल के क्लासेस वालों को देखो। इंपोर्टेड गाड़ियों में घुमते हैं। "

" यह तुम सच बोल रहे हो। परन्तु, तुम्हारे नाना( पिताजी) का तत्व था, *ज्ञानदान का पैसा नहीं लेना। उनके इन्हीं तत्वों के कारण उनकी कितनी प्रसिद्धि हुई। और कितने पुरस्कार मिलें। उसकी कल्पना हैं तुझे। "

ये सुनते ही राहूल एकदम नाराज हो गया।

" क्या चाटना हैं उन पुरस्कारों को? उन पुरस्कारों से घर थोडे ही बनाते आयेगा। पडे ही धूल खाते हुए। कोई नहीं पुछता उनको।"

इतने में दरवाजे पर दस्तक सुनाई दी। राहूल ने दरवाजा खोला तो शरदराव खडे थे। नाना ने अपना बोलना तो नहीं सुना इस डर से राहूल का चेहरा उतर गया। परन्तु, शरदराव बिना कुछ बोले अन्दर चले गये। और वह वाद वहीं खत्म हो गया।

ये था पुष्पाबाई और राहूल का कल का झगड़ा, पर आज ....

शरदरावने टिफ़िन साईकिल को अटकाया और तपती धूप में औद्योगिक क्षेत्र की राहूल की कम्पनी के लिये निकल पडे। सात किलोमीटर दूर कंपनी तक पहूचते - 2 उनका दम फूल गया था। कम्पनी के गेट पर सिक्युरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया।

"राहूल पाटील साहब का टिफ़िन देना हैं। अन्दर जाँऊ क्या?"

"अभी नहीं देते आयेगा।" गार्ड बोला।

"चेयरमैन साहब आये हुए हैं। उनके साथ मिटिंग चल रही हैं। किसी भी क्षण वो मिटिंग खत्म कर आ सकते हैं। तुम बाजू में ही रहिये। चेयरमैन साहब को आप दिखना नहीं चाहिये।"

शरदराव थोडी दूरी पर धूप में ही खडे रहे। आसपास कहीं भी छांव नहीं थी।

थोडी देर बोलते बोलते एक घंटा निकल गया। पांवों में दर्द उठने लगा था। इसलिये शरदराव वहीं एक तप्त पत्थर पर बैठने लगे, तभी गेट की आवाज आई। शायद मिटिंग खत्म हो गई होगी।

चेयरमैन साहेब के पीछे पीछे अधिकारी

और उनके साथ राहूल भी बाहर आया।

उसने अपने पिताजी को वहाँ खडे देखा तो मन ही मन नाराज हो गया।

चेयरमैन साहब कार का दरवाजा खोलकर बैठने ही वाले थे तो उनकी नजर शरदराव की ओर उठ गई। कार में न बैठते हुए वो वैसे ही बाहर खडे रहे।

"वो सामने कौन खडा हैं?" उन्होंने सिक्युरिटी गार्ड से पुछा।

"अपने राहूल सर के पिताजी हैं। उनके लिये खाने का टिफ़िन लेकर आये हैं।" गार्ड ने कंपकंपाती आवाज में कहा।

"बुलवाइये उनको। "

जो नहीं होना था वह हुआ। राहूल के तन से पसीने की धाराऐं बहने लगी। क्रोध और डर से उसका दिमाग सुन्न हुआ जान पडने लगा।

गार्ड के आवाज देने पर शरदराव पास आये।

चेयरमैन साहब आगे बढे और उनके समीप गये।

" आप पाटील सर हैं ना? डी. एन. हायस्कूल में शिक्षक थे। "

" हाँ। आप कैसे पहचानते हो मुझे?"

कुछ समझने के पहले ही चेयरमैन साहब ने शरदराव के चरण छूये। सभी अधिकारी और राहूल वो दृश्य देखकर अचंभित रह गये।

"सर, मैं अतिश अग्रवाल। आपका विद्यार्थी । आप मुझे घर पर पढ़ाने आते थे। "

" हाँ.. हाँ.. याद आया। बाप रे बहुत बडे व्यक्ति बन गये आप तो ..."

चेयरमैन हँस दिये। फिर बोले, "सर आप यहाँ धूप में क्या कर रहे हैं। आईये अंदर चलते हैं। बहुत बातें करनी हैं आपसे।

सिक्युरिटी तुमने इन्हें अन्दर क्यों नहीं बिठाया? "

गार्ड ने शर्म से सिर नीचे झुका लिया।

वो देखकर शरदराव ही बोले —" उनकी कोई गलती नहीं हैं। आपकी मिटिंग चल रही थी। आपको तकलीफ न हो, इसलिये मैं ही बाहर रूक गया। "

"ओके... ओके...!"

चेयरमैन साहब ने शरदराव का हाथ अपने हाथ में लिया और उनको अपने आलीशन चेम्बर में ले गये।

"बैठिये सर। अपनी कुर्सी की ओर इंगित करते हुए बोले।

" नहीं। नहीं। वो कुर्सी आपकी हैं।" शरदराव सकपकाते हुए बोले।

"सर, आपके कारण वो कुर्सी मुझे मिली हैं। तब पहला हक आपका हैं। "

चेयरमैन साहब ने जबरदस्ती से उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाया।

" आपको मालूम नहीं होगा पवार सर.."

जनरल मैनेजर की ओर देखते हुए बोले,

"पाटिल सर नहीं होते तो आज ये कम्पनी नहीं होती और मैं मेरे पिताजी की अनाज की दुकान संभालता रहता। "

राहूल और जी. एम. दोनों आश्चर्य से उनकी ओर देखते ही रहे।

"स्कूल समय में मैं बहुत ही डब्बू विद्यार्थी था। जैसे तैसे मुझे नवीं कक्षा तक पहूँचाया गया। शहर की सबसे अच्छी क्लासेस में मुझे एडमिशन दिलाया गया। परन्तु मेरा ध्यान कभी पढाई में नहीं लगा। उस पर अमीर बाप की औलाद। दिन भर स्कूल में मौज मस्ती और मारपीट करना। शाम की क्लासेस से बंक मार कर मुवी देखना यही मेरा शगल था। माँ को वो सहन नहीं होता। उस समय पाटिल सर कडे अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध थे। माँ ने उनके पास मुझे पढ़ाने की विनती की। परन्तु सर के छोटे से घर में बैठने के लिए जगह ही नहीं थी। इसलिये सर ने पढ़ाने में असमर्थता दर्शाई। माँ ने उनसे बहुत विनती की। और हमारे घर आकर पढ़ाने के लिये मुँह मांगी फीस का बोला। सर ने फीस के लिये तो मना कर दिया। परन्तु अनेक प्रकार की विनती करने पर घर आकर पढ़ाने को तैयार हो गये। पहिले दिन सर आये। हमेशा की तरह मैं शैतानी करने लगा। सर ने मेरी अच्छी तरह से धुनाई कर दी। उस धुनाई का असर ऐसा हुआ कि मैं चुपचाप बैठने लगा। तुम्हें कहता हूँ राहूल, पहले हफ्ते में ही मुझे पढ़ने में रूचि जागृत हो गई। तत्पश्चात मुझे पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ भी सुझाई नहीं देता था। सर इतना अच्छा पढ़ाते थे, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे विषय जो मुझे कठिन लगते थे वो अब सरल लगने लगे थे। सर कभी आते नहीं थे तो मैं व्यग्र हो जाता था। नवीं कक्षा में मैं दुसरे नम्बर पर आया। माँ-पिताजी को खुब खुशी हुई। मैं तो, जैसे हवा में उडने लगा था। दसवीं में मैंने सारी क्लासेस छोड दी और सिर्फ पाटिल सर से ही पढ़ने लगा था। और दसवीं में मेरीट में आकर मैंने सबको चौंका दिया था।"

" माय गुडनेस...! पर सर फिर भी आपने सर को फीस नहीं दी? "

जनरल मैनेजर ने पुछा।

" मेरे माँ - पिताजी के साथ मैं सर के घर पेढे लेकर गया। पिताजी ने सर को एक लाख रूपये का चेक दिया। सर ने वो नहीं लिया। उस समय सर क्या बोले वो मुझे आज भी याद हैं। सर बोले — "मैंने कुछ भी नहीं किया। आपका लडका ही बुद्धिमान हैं। मैंने सिर्फ़ उसे रास्ता बताया। और मैं ज्ञान नहीं बेचता। मैं वो दान देता हूँ। बाद में मैं सर के मार्गदर्शन में ही बारहवीं मे पुनः मेरीट में आया। बाद में बी. ई. करने के बाद अमेरिका जाकर एम. एस. किया। और अपने शहर में ही यह कम्पनी शुरु की। एक पत्थर को तराशकर सर ने हीरा बना दिया। और मैं ही नहीं तो सर ने ऐसे अनेक असंख्य हिरें बनाये हैं। सर आपको कोटी कोटी प्रणाम...!!"

चेयरमैन साहब ने अपनी आँखों में आये अश्रु रूमाल से पोंछे।

" परन्तु यह बात तो अदभूत ही हैं कि, बाहर शिक्षा का और ज्ञानदान का बाजार भरा पडा होकर भी सर ने एक रूपया भी न लेते हुए हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाया, न केवल पढ़ाये पर उनमें पढ़ने की रूचि भी जगाई। वाह सर मान गये आपको और आपके आदर्श को।"

शरदराव की ओर देखकर जी. एम ने कहा।

" अरे सर! ये व्यक्ति तत्त्वनिष्ठ हैं। पैसों, और मान सम्मान के भूखे भी नहीं हैं। विद्यार्थी का भला हो यही एक मात्र उद्देश्य था। "चेयरमैन बोले।

" मेरे पिताजी भी उन्हीं मे से एक। एक समय भूखे रह लेंगे, पर अनाज में मिलावट करके बेचेंगे नहीं।" ये उनके तत्व थे। जिन्दगी भर उसका पालन किया। ईमानदारी से व्यापार किया। उसका फायदा आज मेरे भाईयों को हो रहा हैं।"

बहुत देर तक कोई कुछ भी नहीं बोला । फिर चेयरमैन ने शरदराव से पुछा, - "सर आपने मकान बदल लिया या उसी मकान में हैं रहते हैं। "

"उसी पुराने मकान में रहते हैं सर! "

शरदराव के बदले में राहूल ने ही उत्तर दिया।

उस उत्तर में पिताजी के प्रति छिपी नाराजगी तत्पर चेयरमैन साहब की समझ में आ गई ।

‌"तय रहा फिर। सर आज मैं आपको गुरू दक्षिणा दे रहा हूँ। इसी शहर में मैंने कुछ फ्लैट्स ले रखे हैं। उसमें का एक थ्री बी. एच. के. का मकान आपके नाम कर रहा हूँ....."

"क्या.?"

शरदराव और राहूल दोनों आश्चर्य चकित रूप से बोलें। "नहीं नहीं इतनी बडी गुरू दक्षिणा नहीं चाहिये मुझे।"शरदराव आग्रहपूर्वक बोले।

चेयरमैन साहब ने शरदराव के हाथ को अपने हाथ में लिया। " सर, प्लीज.... ना मत करिये और मुझे माफ करें। काम की अधिकता में आपकी गुरू दक्षिणा देने में पहले ही बहुत देर हो चुकी हैं।"

फिर राहूल की ओर देखते हुए उन्होंने पुछ लिया, राहूल तुम्हारी शादी हो गई क्या? "

‌" नहीं सर, जम गई हैं। और जब तक रहने को अच्छा घर नहीं मिल जाता तब तक शादी नहीं हो सकती। ऐसी शर्त मेरे ससुरजी ने रखी होने से अभी तक शादी की डेट फिक्स नहीं की। तो फिर हाॅल भी बुक नहीं किया। "

चेयरमैन ने फोन उठाया और किसी से बात करने लगे।समाधान कारक चेहरे से फोन रखकर, धीरे से बोले" अब चिंता की कोई बात नहीं। तुम्हारे मेरीज गार्डन का काम हो गया। *"सागर लान्स"* तो मालूम ही होगा! "

" सर वह तो बहूत महंगा हैं... "

" अरे तुझे कहाँ पैसे चुकाने हैं। सर के सारे विद्यार्थी सर के लिये कुछ भी कर

‌ ‌सकते हैं। सर के बस एक आवाज देने की बात हैं। परन्तु सर तत्वनिष्ठ हैं, वैसा करेंगे भी नहीं। इस लान्स का मालिक भी सर का ही विद्यार्थी हैं। उसे मैंने सिर्फ बताया। सिर्फ हाॅल ही नहीं तो भोजन सहित संपूर्ण शादी का खर्चा भी उठाने की जिम्मेदारियाँ ली हैं उसने... वह भी स्वखुशी से। तुम केवल तारिख बताओ और सामान लेकर जाओ।

"बहूत बहूत धन्यवाद सर।" राहूल अत्यधिक खुशी से हाथ जोडकर बोला। "धन्यवाद मुझे नहीं, तुम्हारे पिताश्री को दो राहूल! ये उनकी पुण्याई हैं। और मुझे एक वचन दो राहूल! सर के अंतिम सांस तक तुम उन्हें अलग नहीं करोगे और उन्हें

कोई दुख भी नहीं होने दोगे। मुझे जब भी मालूम चला कि, तुम उन्हें दुख दे रहे होतो, न केवल इस कम्पनी से लात मारकर भगा दुंगा परन्तु पुरे महाराष्ट्र भर के किसी भी स्थान पर नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा। ऐसी व्यवस्था कर दूंगा।"

चेयरमैन साहब कठोर शब्दों में बोले।

" नहीं सर। मैं वचन देता हूँ, वैसा कुछ भी नहीं होगा। "राहूल हाथ जोडकर बोला।

शाम को जब राहूल घर आया तब, शरदराव किताब पढ रहे थे। पुष्पाबाई पास ही सब्जी काट रही थी। राहूल ने बॅग रखी और शरदराव के पाँव पकडकर बोला —" नाना, मुझसे गलती हो गई। मैं आपको आजतक गलत समझता रहा। मुझे पता नहीं था नाना आप इतने बडे व्यक्तित्व लिये हो।"

‌ शरदराव ने उसे उठाकर अपने सीने से लगा लिया।

अपना लडका क्यों रो रहा हैं, पुष्पाबाई की समझ में नहीं आ रहा था। परन्तु कुछ अच्छा घटित हुआ हैं। इसलिये पिता-पुत्र में प्यार उमड रहा हैं। ये देखकर उनके नयनों से भी कुछ बुन्दे गाल पर लुढक आई।

...............................


Saturday, February 1, 2020

बेशरम पेड़ shamless Bush Morning Glory

बेशरम:
इंगलीश का Shameless या हिंदी का बेशर्म शब्द का यूँ तो अधिकतर नकारात्मक भावना से प्रयोग होता है और ये नेगेटिव साउंड करता लगता है। पर इस शब्द के नाम का एक पौधा भी है । 
बेहया या बेशर्म या थेथर एक पौधा है जो प्राय: तालाबों, पोखरों, नदियों व अन्य जलस्रोतों के किनारे पाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Ipomoea carnea है। 
जालिम अंग्रेज लोग इसको Bush morning glory या bush moonflower या manroot भी कहते हैं।इसके हल्के गुलाबी बैैैगनी रंग के फूूूल बहुुत खूूूबसुुरत लगते हैैं। कुछ कुछ गुलाबी रंगों की वजह से इसे कुुकिि
कुछ क्षेत्रों में गुलाबसी भी कहा जाता है। 

प्रेरक सीख:  यह कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी जिन्दा रहता एवं पुष्पित-पल्लवित होता रहता है। इसीलिये इसे बेशरम कहते हैं।

विपरीत परिस्थितियों में तो बहुत से लोग जी लेते हैं , उन्नति भी कर लेते हैं , मगर वो कठोर हो जाते हैं | उनका व्यवहार कैक्टस कि भांति हो जाता है , वो हरे भरे तो रहते हैं मगर असभ्य ,कठोर और खडूस टाइप हो जाते हैं |  मगर जीवन के अतिकठिनतम रास्तों पे चल कर और विपरीत परिस्थितयों को झेल कर भी उन्नति करना और विनम्रता को सहेज कर रखना कोई बेशरम के फूल से सीखे |

उपयोग/ Use:  यह पौधा वैसे तो किसी काम का नहीं  माना जाता है, लेकिन गांवों में लोग इससे बाड़ बनाते हैं और जलाने के काम में लाते हैं।
 कई ग्रामीण क्षेत्रीय लोग इसकी पत्तियों को नीम पत्तियों और धतूरा के साथ गौमूत्र में उबाल कर फसलों पर कीटनाशक की तरह छिड़काव करते हैं, जिससे फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ जाती है।

बेशरम और बचपन:
ग्रामीण और कस्बाई जीवन से जुड़े बचपन में तो ये प्रमुख  खिलौना रहा है।  हमारा भी, क्योंकि इसके पौधे को बचपन से देखा है और खेल कूद में ये हमारे साथ रह है। फिर चाहे वो क्रिकेट की स्टंप रहा हो, या गोबर डंडे के खेल की छड़ी, या फिर हॉकी की स्टिक या फिर चोर पुलिस की बंदूक..इसके बगैर तो हम अपने बचपन की वास्तविक व्याख्या ही नहीं कर सकते...

और हां 
..हमारे स्कूल में मास्टरजी कुटाई करने के लिए भी इसी को सबसे उपयुक्त समझते थे।😁