खत्म होता साल , नए वर्ष की शुरुआत , मेसेजेस के ढेर में एक और मैसेज और एक विचार:
...गौर से सोंचियेगा, तो लगेगा कि हम सब एक योद्धा हैं।
आप, मैं और हमारे आस पास का हर एक व्यक्ति!
हम सबका ऐसा अलग, अलहदा, unique व्यक्तित्व है, जिसे कोई नहीं समझता और सबसे बड़ी बात, हम खुद भी नहीं समझते।
अक्सर लड़ते रहते हैं हर दिन, पूरी दुनिया से, वो भी अकेले।
हम सब लड़ते रहते हैं कभी अपने अस्तित्व और हक़ के लिए, कभी एक बेहतर कल के लिए, तो कभी बस दो पल के सुकून के लिए।
इन सब से सामना न भी हो, तो खुद से ही लड़ते रहते हैं! शायद लड़ना भी एक इंसानी प्रवृत्ति है, एक basic instinct है।
बहुत लंबे समय से चल रहा है ये संघर्ष।
कभी थक के बैठ जाते हैं, कभी दर्द से कराह उठते हैं, तो कभी ये पीड़ा इतनी असहनीय हो जाती है कि हथियार डाल देना ही आखिरी विकल्प दिखता है।
*"मैं बच गया क्योंकि मेरे अंदर की आग,*
*मेरे चारों ओर की आग से कहीं ज्यादा उज्ज्वल थी।"*
फिर भी हम सब, रोते-बिलखते, खून से लथपथ और सीने में एक फौलाद लिए, डटे हुए हैं।
किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए, ...हम सब योद्धा हर रोज़ ये लड़ाई लड़े जा रहे हैं।
इस लड़ाई और संघर्ष में ये याद रखना भी महत्वपूर्ण है कि :
*ज़मीन और मुक़द्दर की एक ही फितरत है ,*
*जो भी बोया है , वो निकलना तय है . .*
आप, मैं, और हम सब, एक योद्धा हैं, जो इतनी कठिनाईयों के बाद भी डटे हुए है।
जब समय बह रहा है और दिन महीने साल गुज़रते जा रहे हैं , और फिर लड़ना भी तय ही है तो थोड़ा हंसते मुस्कुराते स्टाइल में लड़ा जाये, और “जंग जारी रहे" !
आपकी लड़ाई को salute , सलाम , नमन !
वैसे हर शुरआत का एक अंत सुनिश्चित है तो, शुरआत से अंत के बीच का *सफ़र* ज्यादा महत्वपूर्ण है।
*कौन कहता है वक्त मरता नहीं,*
*हमने सालों को ख़त्म होते देखा है दिसम्बर में!*
Calendars और साल बदलना तो एक रीत है... सदियों पुरानी , न जाने कितने आये और न जाने कितने गए, पर हम और दुनिया कितनी बदली ये ज्यादा महत्वपूर्ण है ..गुज़रे साल के साथ बहुत कुछ गुज़र गया, आगे आने वाला समय बेहतरीन हो और एक खूबसूरत याद बने ऐसी प्रार्थना और ऐसी मंगल शुभकामनाएं! 💐
Lets move towards A Better World....wishing you and your beloved ones A Happy and prosperous New Year !💐
TheBetterWorldindia@outlook.com🙏
No comments:
Post a Comment